आप पढ़ रहे हैं हिंदी कविता प्रीत रीत के लिए :-

हिंदी कविता प्रीत रीत के लिए

हिंदी कविता प्रीत रीत

तूं है चन्द्र किरन सी प्यारी
चंचल चित्त करत किलकारी
देवी है या देव अवतारी प्रीत रीत के लिए

तूं है रोम रोम खूबसूरत
मन भावन है तेरी मूरत
मुझको तेरी बहुत जरूरत प्रीत रीत के लिए

तुझसे जगती मेरी आस
तुझमें बढ़े मेरा विश्वास
मिल के आओ मिटाओ त्रास प्रीत रीत के लिए

तुझमें प्रेम का आगाज
मुझमें प्रेम की आवाज
मन का मिलन करा दे आज प्रीत रीत के लिए

प्रेम के सारे रिश्ते नाते
जग में रहते लोग निभाते
प्रेम में जोगी धुनि रमाते प्रीत रीत के लिए

बोल में प्रेम सुधा रस घोल
खुशियों से भर दो माहौल
जीवन बन जाए अनमोल प्रीत रीत के लिए

जिसने प्यार पिया का पाया
रिश्ता प्रेमी का निभाया
उसने सुखद परम पद पाया प्रीत रीत के लिए

पढ़िए :- हिंदी कविता प्रेम कलश | Hindi Kavita Prem Kalash


रचनाकार का परिचय

जितेंद्र कुमार यादव

नाम – जितेंद्र कुमार यादव

धाम – अतरौरा केराकत जौनपुर उत्तरप्रदेश

स्थाई धाम – जोगेश्वरी पश्चिम मुंबई

शिक्षा – स्नातक

“ हिंदी कविता प्रीत रीत के लिए ” ( Hindi Kavita Preet Ke Liye ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply