आप पढ़ रहे हैं प्रेम भरी कविता ( Prem Bhari Kavita )” किसी मोड़ पर ” और ” माना कि तू अपना नहीं ” –

प्रेम भरी कविता

प्रेम भरी कविता

किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी।
कभी अलविदा न कहो दोस्तो ।

जिन्दगी के सफर मे
कभी न कभी फिर बात होगी।
फिर वही यादे फिर वही बातो
की शुरू बात होगी।

बक्त ने आज जुदा कर दिया
तो क्या फिर किसी मोड़ पर मुलाकात होगी।
बक्त के साथ साथ तुम बदले तो नही ।
उस बक्त यह पहचान होगी।


माना कि तू अपना नहीं है

माना कि तू
अपना नहीं है,
पर न जाने क्यों
तुझसे मोहब्बत बहुत है।

न कोई रस्मे
न कोई कसमे
मगर प्यार तेरा
सच्चा बहुत है।

अपनो की परिभाषा
आज तुझसे जानी
होकर पराया तू
अपना लगता बहुत है।

गैरो से तू अपना
कब बन गया,
यह प्यारा सा रिश्ता
निभाया बहुत है।

अपनो की जुरूरत
सुख दुख मे होती
तेरे अपनेपन ने
रुलाया बहुत है।

पढ़िए – हिंदी प्रेम कविता “प्रिय तुम मुझसे दूर न जाना”


परिचय –

मै सौदामिनी खरे पति स्व0अशोक खरे जन्म तिथि 25/08/1963

मै एक शिक्षिका हूँ रायसेन जिले की निवासी हूँ ।हिन्दी साहित्य की सेवा करना अपना सौभाग्य समझती हूँ, सभी रस पर लेखन करना मेरी विधा गीत,गजल,दोहे छंद कविता नज्म आदि है।

अभी तक साझा संकलन, कश्तियो का सफर ,काव्य रंगोली में, तथा मासिक पत्रिका ग्यान सागर मे प्रकाशित हुई है हिन्दी भाषा डाट काम पर भी रचनाऐ प्रकाशित हुई है,नव सृजन कल्याण समिति की फाउन्डर मेम्बर मे मीडिया प्रभारी हूँ ।


प्रेम भरी कविता ” ( Prem Bhari Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

 

 

Leave a Reply