Maa Par Do Line Shayari प्रिय पाठकों आज पढ़िए माँ को समर्पित ( Maa Shayari 2 Lines ) माँ पर दो लाइन शायरी – माँ के लिए स्टैट्स और कोट्स, वैसे माँ पर लिखना वैसे ही होगा जैसे पानी पर पानी लिखना , फिर भी हमने एक छोटी सी कोशिश की है तो आइये पढ़ते हैं कामिनी गुप्ता जी के शब्दों में माँ पर दो लाइन शायरी :-

माँ पर दो लाइन शायरी

माँ पर दो लाइन शायरी

मां है वो मां के बारे में क्या लिखे कोई।
उस जैसा न जग में दूजा दिखे कोई।।

Maa Shayari 2 Lines

जाने कैसे बिन कहे मन की जान जाती है वो।
मां है शायद इसलिए इतना प्यार निभाती है वो।।

Maa Shayari 2 Lines

तुम नहीं हो साथ तुम्हारी कमी बहुत खलती है मां।
फिर भी लगता है कहीं से हमारा ध्यान रखती है मां।।

माँ पर दो लाइन शायरी

हमारे आंसुओं को भी मां मुस्कान देती है माँ।
जाने कहां से इतना प्यार बरसा देती है माँ।।

माँ पर दो लाइन शायरी

ज़िन्दगी के सफर में जब भी परेशां हुए हम।
ममता की छांव देख माँ की हैरां हुए हम।।

माँ पर दो लाइन शायरी

सर पर जब तुम हाथ रखती हो मां।
मेरे सारे दर्द पल भर में हरती हो मां।।

हमारे जीवन की पहली गुरु होती है मां।
और मां से ही ज़िन्दगी शुरू होती है यहां।।

Maa Shayari 2 Lines

बेवक्त इस तरह जो तुम छोड़ कर चली गई मां।
सुना है तुम अब तारों के पास चली गई हो मां।।

तुम नहीं हो पास मेरे,तुम्हारे बारे में क्या लिखूं माँ।
बातें पुरानी याद करके ही खुश हो लूं क्या मैं माँ।।

माँ पर दो लाइन शायरी

हमारी खुशियों को पलभर में हंसकर बढ़ाती है मां,
इसलिए हर सुख में यूं ही हर पल में याद आती है मां।।

माँ पर दो लाइन शायरी

माँ की याद में यह भी पढ़िए – माँ की याद कविता “मात बिन सूना है संसार”


मेरा परिचय

कामिनी गुप्ता

नाम. : कामिनी गुप्ता
पिता : श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता
जन्म स्थान. : जम्मू(जम्मू कश्मीर)
जन्म तिथि : 18:02:1978
शिक्षा : एम. एस.सी.(गणित)
विशेष. : पांच साँझा संग्रह में
प्रकाशित रचनाएं  तथा  विभिन्न अखबारों में प्रकाशित रचनाऐं

“ माँ पर दो लाइन शायरी ” ( Maa Shayari 2 Lines In Hindi ) आपको कैसी लगी? माँ पर दो लाइन शायरी के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

धन्यवाद।

Leave a Reply