पढ़िए रामबृक्ष कुमार जी द्वारा रचित मुलाकात पर कविता :-

मुलाकात पर कविता

मुलाकात पर कविता

चलता गया
चलता रहा 
मिलता रहा
हर लोग से,
जीवन सफ़र
कटता रहा
मुड़ता गया
हर मोड़ पे,

जितने मिले
जैसे मिले
अपने मिलें
या गैर हो,
कहता गया
देता गया
शुभकामना
सब खैर हो ,

आता गया 
फिर मोड़ था
डगमग डगर
का अंत वह,
डूबता दिन 
था अंधेरा
आंधी चली 
अब मंद बह,

दिखता नही
था सामने
उठता नहीं
अब पांव था,
टूटता अब
सांस भारी
उजड़ा हुआ
सा ठांव था,

देखते ही
सामने थी
एक काली
छाया खड़ी,
हाथ पकड़े
दे सहारा
चुपचाप ले
मुझको चली,

जीवन सफ़र
के अंत में
अंतिम यही
मिलना रहा,
अपना सभी
या गैर सब
सबको यही
कहना रहा,

अच्छा रहा
सच्चा रहा
वह मौत की
अंतिम घड़ी,
ना चाह थी
ना हाय थी
ना दुःख से
जीवन भरी। 

पढ़िए :- प्रेम भरी कविता ” मुझसे दूर न जाना”


रचनाकार का परिचय

रामबृक्ष कुमार

यह कविता हमें भेजी है रामबृक्ष कुमार जी ने अम्बेडकर नगर से।

“ मुलाकात पर कविता ” ( Mulakat Par Kavita ) आपको कैसी लगी ? “ मुलाकात पर कविता ” ( Mulakat Par Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply