बुजुर्गों का सम्मान पर कविता बुजुर्गों का सम्मान पर कविता घर-घर में बढ़ गया कपट,कोने में वृद्ध गए सिमट,रोज-रोज होती खटपट,सब करते इनसे नफरत। हो जाते जब वृद्ध अपंग, जीवन हो जाता बदरंग,नहीं कोई अब रहते संग,अजीब है दुनिया का ढंग। वृद्ध सारे करते विषपान,बच्चे करते सब अमृतपान,वृद्धजनों की हम सन्तान,वृद्ध बनते सबकी पहचान। कुछ वृद्धजन हैं धनवान,विदेश में रहे उनकी सन्तान,सोच-सोचकर हैं परेशान,खतरे में रहते उनके प्राण। ताके कभी न पुत्र जवान, मिट गए उनके अरमान,वृद्ध की लाठी,वृद्ध की जान,वही है अब इनकी संतान। वृद्धजनों का न करें उपहास,बच्चों के लिए किए उपवास,रक्खें उन्हें अपने पास,नहीं जाएं तू कभी प्रवास। नहीं हैं वृद्धजन अजनवी,बनके रहे सदा तपस्वी,बड़े हैं वे जीवन अनुभवी,न बनाएं जीवन कड़वी। नौजवानों को है धिक्कार!न करें कभी उन पर प्रहार,तुम्हें मिला जीवन उपहार,पूरा करें उनका इजहार। बच्चे वृद्ध हैं एक समान,नहीं करें वृद्ध का अपमान,वे हैं तुम्हारे अपने प्राण,वे भी रहे थे कभी जवान। पढ़िए :- बूढ़ी माँ पर मार्मिक कविता | एक घर में बूढ़ी माँ रचनाकार का परिचय यह कविता हमें भेजी है सदानन्द प्रसाद जी ने संग्रामपुर,लखीसराय ( बिहार ) से। इनकी…