राम मंदिर पर हिंदी कविता

राम मंदिर पर हिंदी कविता

राम मंदिर पर कविता

जय श्री राम के नारे को,भारत में सबको सुनाएंगे,
देशभक्ति , हिंदुत्व जगाने, हम घर घर को जायेंगे,
देशभक्ति , हिंदुत्व जगाने,

सत्य सनातन धर्म ध्वजा का, मान बढ़ाना ध्येय है,
विश्व गुरु भारत फिर होगा, कुछ इसमें ना संदेह है,
देकर तन मन धन अपना,भारत का मान बढ़ाएंगे,
देशभक्ति , हिंदुत्व जगाने,….१

जागो हिन्दू जागो तुम,अब ना जगोगे कब जागोगे?
धर्म भूलकर अपना बोलो,कब तक कायर बन भागोगे?
कब तक सोए रहोगे तुम,हम कब खुद को जगाएंगे?
देशभक्ति , हिंदुत्व जगाने,….२

राम नाम बस राम नाम,हर बच्चों के आधरों पर होगा,
लेकर विचार नित राष्ट्रवाद का,प्रथम राष्ट्र जीवन में होगा,
भारत मां के चरणों को पूजकर,आशीष मातु का पाएंगे
देशभक्ति , हिंदुत्व जगाने,….३

हर हिंदू को न्याय मिलेगा,हर हिंदू अब खुश होगा,
मंदिर बन जाने से देखो,हिंदू जनमानस आनंदित होगा,
मिलकर सब 22तारीख को,दर्शन करने जायेंगे
देशभक्ति , हिंदुत्व जगाने,….४

जय श्री राम के नारे को,भारत में सबको सुनाएंगे,
देशभक्ति , हिंदुत्व जगाने, हम घर घर को जायेंगे,
देशभक्ति , हिंदुत्व जगाने,

पढ़िए :- राम मंदिर पर कविता | आओ श्रीराम का मंदिर बनाएं


संजय पांडेय

यह कविता हमें भेजी है संजय पांडेय जी ने जौनपुर,उत्तर प्रदेश से।

राम मंदिर पर हिंदी कविता ( Ram Mandir Par Hindi Kavita ) के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

Leave a Reply