एक सामय था जब भारत अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था। उस समय कई स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत को स्वतंत्रता दिलाने के लिए बहुत प्रयास किये। फिर चाहे वह भगत सिंह का तरीका हो या गाँधी जी का। नरमी और गर्मी दोनों से काम लिया गया। तब जाकर कहीं हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुयी। आइये पढ़ते हैं उसी स्वतंत्रता को समर्पित ” स्वतंत्रता दिवस पर कविता ”

स्वतंत्रता दिवस पर कविता

स्वतंत्रता दिवस पर कविता

लाल किले पर आज तिरंगा इन्सानों ने फहराया
लहर-लहर के आज तिरंगा लालकिले पर लहराया

अपनी आजादी का पहला आज सुनहरा अवसर है
वीर शहीदों की कुर्बानी का यह प्यारा मंजर है
सब का प्यारा राज दुलारा सबके मन को हर्षाया
लाल किले ……………………………………

यह सब शेखर,बोस,भगत के खूनों की यह लाली है
मँहक रही है आज हमारी धरती माँ मतवाली है
नहीं खुशी का कहीं ठिकाना गुलशन में गुल मुस्काया
लाल किले ……………………………………

अलग-अलग है भाषा सबकी पर यह एक रहें सारे
है भारत माँ के बच्चे कितने सुन्दर प्यारे-प्यारे
नील गगन से मगन खुशी से उतर जमीं पर चाँ द आया
लाल किले ……………………………………

भारत माँ का बच्चा-बच्चा खेले नित शमशीरों से
बाँध दिया है दुश्मन को भी उसकी ही जंजीरों से
दुशमन जब भी आँख दिखाया सबने मिलकर धमकाया
लाल किले ……………………………………


मेरा परिचय :- 

नाम. : राम अवतार पाल

पिता श्री : स्व. श्री सियाराम

जन्म स्थान. : रम्पुरा (बहजोई)
जिला – सम्भल (उ.प्र.)

कार्य स्थल : हीरा कालौनी,सिकन्दराबाद
जिला- बुलन्दशहर
(उ.प्र.) 203205

जन्म तिथि : 20 अगस्त 1966

शिक्षा : एम. ए. (सोसियोलौजी)

व्यवसाय. : लिमिटेड कम्पनी में
मैनेजर

विशेष. : * अखिल भारतीय कवि
सम्मेलनों में सहभागिता
* अनेक साँझा संग्रह में
प्रकाशित रचनाएं
* सिकन्दराबाद से प्रका-
शित साप्ताहिक
अखबार”गुलाब सुगन्ध”
में प्रकाशित रचनाऐ

नवोदित साहित्यकार मंच से प्रकाशित शुभमस्तु 4, 5, 6 में प्रकाशित रचनायें

काव्य दर्पण में प्रकाशित रचनायें

पता : हीरा कालौनी ,हरिओम प्रिंटिंग प्रेस के बराबर,
सिकन्दराबाद
जिला- बुलन्दशहर (उ.प्र.)
पिन कोड़ 203205

मोबाइल नम्वर : 9761098267
9116038007
मेल आई डी : ramavtarpalskd12@gmail.com


“ स्वतंत्रता दिवस पर कविता ” के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

 

Leave a Reply