प्रिय पाठकों, आज हम पढेंगे, मनुष्य के चरित्र निर्माण पर कविता ( Poem On Character Building In Hindi ) – तुम राहों के कोमल फूल बनो :-

Poem On Character Building In Hindi
चरित्र निर्माण पर कविता

चरित्र निर्माण पर कविता

तुम राहों के कोमल फूल बनो।
लेकिन नहीं चुभता सा शूल बनो।।
भगवत् गीता सा उपदेश बनो।
लेकिन सबसे अलग विशेष बनो।।

तुम गज़लों की रूबाई बनो।
तुलसी जी रचित चौपाई बनो।।
भक्ति में तुम मीराबाई बनो।
प्रेम में तुम राँझे की हीर बनो।।

पानी से जो निर्मल नीर बनो।
बन सको तो फूलों का हार बनो।।
पुष्पों से सुशोभित गलमाल बनो।
मत गोरा सही तुम काले बनो।।

पर दिलों को जीतने वाले बनो।
बनना है सीता सी नार बनो।।
पत्थर सम न किसी पर भार बनो।
कर सको गर किसी का भला करो।

लेकिन ओरों से मत जला करो।
दीपक सा तुम भी जलना सीखो।।
काँटों भरी राह चलना सीखो।
जब तलक भी तुम रहोगे जिन्दा।।

नहीं करें कभी किसी की निन्दा।
कोयल सी मीठी वाणी बोलो।।
प्यासा दिखे कहो पानी पी लो।
तुम पुणीत कार्य विजेता बनो।।

भलाई करे ऐसे नेता बनो।
नन्हें बच्चे की मुस्कान बनो।।
जन-गण-मन के तुम गान बनो।
तुम्ही भारत का अभिमान बनो।।

दुश्मन को जंगे- ऐलान बनो।
तुम वीर बनो और महान बनो।।
सृष्टि का भी तुम्ही निर्माण बनो।
सबसे सुंदर सकल जहान् बनो।।

तुम गीता बाईबल कुरान बनो।
चारों वेदों के तुम पुराण बनो।।
भूल से भी न तुम दानव बनों।
इक सच्चे तुम मानव बनों ।।

यह भी पढ़िए – चरित्र पर कविता “मूल्यांकन”


परिचय- नाम-रीता अरोडा
उपनाम- “जयहिन्द हाथरसी”
पता- रीता अरोडा़। 3941 फर्स्ट फ्लोर थाना स्ट्रीट रोशनारा रोड , ओल्ड सब्जी मंडी , दिल्ली -7
विधा-हास्यरस व ओजरस प्रमुख सम-सामयिक सभी गद्य व पद्य।
ईमेल -आई डी ritaarora224@gmail.com


“ चरित्र निर्माण पर कविता ” ( Poem On Character Building In Hindi ) आपको कैसी लगी? “ चरित्र निर्माण पर कविता ” के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

धन्यवाद।

This Post Has One Comment

  1. Avatar
    Professor Tej Prakash vyas Ph D

    awesome poem on character.

Leave a Reply