Pita Ke Upar Kavita पिता के ऊपर कविता :- प्रिय पाठकों आज आप सब कामिनी गुप्ता की जम्मू से भेजी हुई पिता के ऊपर कविता, वाकई में पिता हमारे लिए कितना कुछ कर जाते हैं किन्तु कभी हमें यह अहसास भी नहीं होने देते की वो हमारी ख्वाइशें किस तरह से पूरी करते हैं। जो मांगो सब मिल जाता है। धन्य हैं वो सब जिनके सर पर पिता की छत्रछाया है। जिनके पिता नहीं हैं उनसे दर्द को महसूस कीजिये की वो कितना तड़पते होंगे इसलिए हमेशा कोशिश कीजिये की आपकी वजह से आपके पिता को कोई तकलीफ न हो और उन्हें आप पर गर्व हो – तो आइये पढ़ते हैं ( Pita Ke Upar Kavita ) पिता के ऊपर कविता –

Pita Ke Upar Kavita
पिता के ऊपर कविता

Pita Ke Upar Kavita

आंसुओं को हमारे जो देख नहीं पाता है।
हर बड़ी मुश्किल में साया बन जाता है।

कहता कम मगर चुपचाप सब कर जाता है;
हमारे लिए हर मुसीबत से अकेले टकराता है।

छोटे बड़े ख्वाबों को हमारे पूरे करना चाहे;
इसके लिए जी जान वो अपना लगाता है।

पिता है वो जानता है इस बात को इसलिए;
अपने ग़म को भी अपनी हंसी में छुपाता है।

पड़ न जाए कमजोर कभी वो हमारे आगे;
कभी हाल दिल का न वो किसी को सुनाता है।

हां, पिता है वो जो सब हार कर भी मुस्काए;
हमारी जीत में जाने क्यों छुपकर आंसू बहाता है।

हां , पिता है वो जानता है इसलिए कभी;
हमारे सुंदर भविष्य के लिए सख्ती भी दिखाता है

हम सक्षम हो जाएं जीवन में अपने इस खातिर;
हमसे न चाहते हुए भी वो यूं दूरी बनाता है।

पिता है वो कितना मुश्किल है उसको समझना;
परिवार की खुशी के लिए सब कुछ निभाता है।

करे त्याग जीवन में अपने बार बार वो मगर;
कभी भूल कर भी वो न कुछ जताता है।

मां की तरह ह्रदय न हो भले कोमल उसका;
हमारी मुस्कान पे अपनी कितनी खुशियां लुटाता है।

यह भी पढ़िए – पिता को समर्पित कविता “शिक्षित किए मुझे मेरे तात”


मेरा परिचय

कामिनी गुप्ता

नाम. : कामिनी गुप्ता
पिता : श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता
जन्म स्थान. : जम्मू(जम्मू कश्मीर)
जन्म तिथि : 18:02:1978
शिक्षा : एम. एस.सी.(गणित)
विशेष. : पांच साँझा संग्रह में
प्रकाशित रचनाएं  तथा  विभिन्न अखबारों में प्रकाशित रचनाऐं

“ पिता के ऊपर कविता ” ( Pita Ke Upar Kavita In Hindi ) आपको कैसी लगी? Pita Ke Upar Kavita के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे रचनाकार का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।

यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।

हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।

हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

धन्यवाद।

This Post Has 2 Comments

  1. Avatar
    Anju Gupta

    Very Nice

    1. Avatar
      Hindi Pyala

      अंजू गुप्ता जी, आपकी इस सुंदर सी प्रतिक्रिया के लिए आपका आभार एवं धन्यवाद ।

Leave a Reply