एक सुंदर कविता – आप पढ़ रहे हैं बिमल काका गोलछा “हँसमुख” जी की एक सुंदर कविता ” सुंदर हो जब चरित्र “
एक सुंदर कविता
चित्र से भी सुंदर हो जब चरित्र,
धब्बा लगे ना, हो पावन पवित्र।
सबके दिल बसे वो अलौकिक,
ऐसा चरित्र जब मिलेगा सर्वत्र।।
भवन भी सुंदर हो सुंदर भावना,
दिल में ना रखना कभी वासना।
पर धन पर स्त्री पे नजर ना रखें,
उसकी इज्जत हो बड़ी चावना।।
साधन संपन्न हो ना रेखा लांघना,
शांत शीतल रख मन की साधना।
संकट कभी तुम्हें छू नहीं पाएगा,
जब गुरु प्रभु की करें आराधना।।
दृष्टि भाव जागृत हो जब मन के,
दृष्टिकोण सुंदर हो जन जन के।
दया दृष्टि रखना तू सब पर प्रभु,
“हँसमुख” भाव सुंदर हो सब के।।
पढ़िए :- चरित्र निर्माण पर कविता “राहों के कोमल फूल बनो”
रचनाकार का परिचय
यह कविता हमें भेजी है बिमल काका गोलछा “हँसमुख” जी ने श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) राजस्थान से।
“ एक सुंदर कविता ” ( Ek Sundar Kavita ) आपको कैसी लगी ? “ एक सुंदर कविता ” के बारे में कृपया अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें। जिससे लेखक का हौसला और सम्मान बढ़ाया जा सके और हमें उनकी और रचनाएँ पढ़ने का मौका मिले।
यदि आप भी रखते हैं लिखने का हुनर और चाहते हैं कि आपकी रचनाएँ हमारे ब्लॉग के जरिये लोगों तक पहुंचे तो लिख भेजिए अपनी रचनाएँ hindipyala@gmail.com पर या फिर हमारे व्हाट्सएप्प नंबर 9115672434 पर।
हम करेंगे आपकी प्रतिभाओं का सम्मान और देंगे आपको एक नया मंच।
- हमारा फेसबुक पेज लाइक करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
धन्यवाद।
Leave a Reply